भागलपुर के सुल्तानगंज में राज्य के मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के वेब को रोकने के लिए राज्य भर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है, इसके तहत रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक पूरी तरीके से कर्फ्यू लागू होगा और स्थानीय प्रशासन को इसे सुचारू रूप से पहल कराने की जिम्मेदारी दी गई है। बावजूद इसके सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के महेशी में चैती दुर्गा का भव्य मेला लगा हुआ है। इतना ही नहीं देर रात तक अश्लील गानों की धुन पर नर्तकी झूमते रहे और उसके सामने हजारों की संख्या में भीड़ तालियां बजाती रही। कोरोना संक्रमण और प्रोटोकॉल को दरकिनार कर देर रात तक भीड़ ने जमकर ठुमके लगाए किसी के चेहरे पर ना तो मास्क दिखा ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हुआ। नाइट कर्फ्यू के बावजूद डीजे की धुन पर देर रात तक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा। गौर करने वाली बात है कि स्थानीय प्रशासन भी इस पूरे आयोजन से बेखबर रहा। हजारों हजार की संख्या में वहां मौजूद भीड़ ना केवल कोरोना संक्रमण को आमंत्रण दे रहे हैं बल्कि अपनी जिंदगी से खिलवाड़ भी कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विभिन्न राज्यों से नर्तकी यहां पर पहुंची हैं इसके अलावा मेले का आयोजन कर कई आकर्षक झूले और दुकानों को लगाया गया है।
इस पूरे मामले पर प्रशिक्षु डीएसपी सह सुलतानगंज थानाध्यक्ष डॉ गौरव कुमार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन की कोई सूचना नहीं दी गई है। क्षेत्र में गश्त कर रही गाड़ी और पदाधिकारियों को भेजकर लाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।