- मृतक के परिजनों ने कहा 50 लाख का ले कर केस उठाने की धमकी दे रहे हैं आरोपी
- अभी भी फरार है तीन नामजद आरोपी
नवगछिया – भवानीपुर निवासी पूर्व फौजी अजय यादव हत्याकांड में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का आरोप है कि तीनों आरोपी स्कार्पियो से छुट्टा घूम रहे हैं और 50 लाख लेकर केस उठाने अन्यथा बम से उड़ा देने की धमकी भी दे रहे हैं. मृतक की पत्नी और भाई विजय यादव ने इस बाबत भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि दो आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रंगरा पुलिस तीन आरोपी को गिरफ्तारी करने में ढिलाही कर रही है. परिजनों ने कहा कि अगर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो निश्चित रूप से अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा और वे लोग फिर किसी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देंगे. विजय यादव ने बताया कि पांच नामजद आरोपियों में दो नामजद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि तीन आरोपी गोपी सरदार उर्फ गोपाल यादव, बुग्गी यादव और वशिष्ठ यादव अभी भी फरार चल रहे हैं. मालूम हो कि भवानीपुर गांव में राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित एक अर्धनिर्मित ढाबे पर इसी माह आठ अप्रैल को पंचायती के दौरान अपराधियों ने पूर्व फौजी अजय यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से परिजनों को पुलिस स्तर से सुरक्षा दी गयी है. परिजनों ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है.