- स्कॉर्पियो चालक ने अपराधी साथियों के साथ मिलकर रची थी लूट की झूठी कहानी
नवगछिया : बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के मड़वा से अपराधियों द्वारा स्कॉर्पियो लूट की घटना का नवगछिया एसपी ने उद्भेदन कर दिया है. लूट की घटना के मामले में उक्त गाड़ी के चालक बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी विभूति कुमार उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में खरीक थाना के ध्रुवगंज से बारात आई थी. बरात में स्कार्पियो चालक विभूति कुमार उर्फ मनीष कुमार अपने गांव के ही ललन कुमार की स्कॉर्पियो लेकर आया हुआ था. उसी रात विभूति कुमार अपने अपराधी साथियों के साथ मिलकर स्कॉर्पियो को गायब करने की योजना बनाई और स्कॉर्पियो को गायब कर दिया. चालक ने इस संदर्भ में बिहपुर झंडापुर थाना में स्कॉर्पियो लूट के प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि देर रात पांच की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर आए और मुझे अपने कब्जे में ले लिया और गाड़ी को लेकर फरार हो गए. इसके बाद अपराधियों ने मुझे बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल के पेट्रोल पंप के पास मुझे हाथ पांव छोड़ दिया और गाड़ी लेकर चले गए. घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम लूट कांड के उद्भेदन में जुट गई. एसपी ने कहा कि पुलिस टीम ने जब कांड का अनुसंधान शुरू किया तो चालक की भूमिका ही संदिग्ध पाई गई. इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो चालक विभूति कुमार ने लूट की घटना झूठी कहानी रचने की बात को स्वीकार किया. पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि स्कॉर्पियो को गायब करने को लेकर उन्हें 50000 का लालच दिया गया था. पैसे के लालच में आकर उन्होंने स्कॉर्पियो को अपने अपराधी साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया. एसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार चालक विभूति कुमार के गांव गौरीपुर के हैं जबकि तीन अपराधी तीन अपराधी खरीक के हैं. पुलिस टीम द्वारा उन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही. अपराधियों द्वारा स्कॉर्पियो को बेगूसराय में छुपा कर रखा गया था. जिस की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गई थी लेकिन स्कॉर्पियो की बरामदगी नहीं हो पाई है. पुलिस स्कॉर्पियो की बरामदगी के लिए भी छापेमारी कर रही है.