

नवगछिया में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने लोगो को जागरूक होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से लगातार पहल किया जा रहा है। पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष खुद माइकिंग कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई भी की जा रही है लोगों को जुर्माना भी किया जा रहा है। लेकिन जुर्माना वसूला करना इसका बचाव नहीं है। इसको लेकर लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के द्वितीय लहर की गंभीरता को समझने की जरूरत है। उन्होंने लोगो से अपील की है कोरोना के दूसरे लहर को हल्के में न लें। पब्लिक गैदरिंग से बचें, सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क पहने। उन्होंने लोगो से अपील किया है कि एक नहीं दो मास्क लगाए और सुरक्षित घर पर रहे। कोरोना से जंग जितना है तो सावधानी ही इसका बचाव है।