नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के सरपंच पंकज कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार को आवेदन दिया है जिसमें उसने नगरपारा उत्तर ग्राम कचहरी सचिव राजीव रंजन को दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से सांठगांठ होने की बात बताया है। आवेदन में कहा गया है कि सचिव राजीव रंजन न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेता है।
न्यायिक कार्य की कार्रवाई में जब भी बुलाया जाता है तो वह और असंसदीय भाषा का प्रयोग करके कचहरी में आने से मना करता है। सचिव राजीव रंजन एक पेट्रोल पंप पर ड्यूटी भी करता है उसके कारण ग्राम कचहरी के न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं ले सकता है। आवेदन में पंच रेखा देवी, पवन कुमार यादव,मंजुला देवी, मुन्नी देवी,सुलो देवी का भी हस्ताक्षर है।
सचिव राजीव रंजन ने भी सरपंच पंकज कुमार यादव के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार को आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सरपंच से जब भी मानदेय निकासी के लिए अनुपस्थिति विवरणी मांगता हूं तो वह हस्ताक्षर करने के बदले मानदेय का आधा रुपया कमीशन के तौर पर मांगता है।
नहीं देने पर जातिसूचक शब्द से गाली गलौज करता है। मुझे जब भी बुलाया गया है ग्राम कचहरी के कार्रवाई में आता हूं। जीविका चलाने के लिए रात्रि में पेट्रोल पंप पर ड्यूटी भी करता हूं। इस मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार को जांच की जिम्मेदारी देते हुए कहा है कि इसकी एक प्रति भवानीपुर ओपी को भी दिया जाए।