नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी में दो पक्षों के बीच बुधवार संध्या समय जमकर मारपीट हुई इस बीच दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं जिन का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया । मौके पर एक पक्ष के मो नौशाद पिता मो मौफ़िल ने बताया कि कुछ दिन पहलें पंचायती हुआ था जिसमें दीवाल देनें की बात तय हुई थी .
उसी काम करवाने के क्रम में सामने से दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी बरसाना शुरू कर दिया जिसमें उसके भाई मो० शमशाद का सर फूटा हैं और उसकी बहन घायल हुई हैं ।
वहीं इलाजरत दूसरे पक्ष के लोगों में मो शौफिक पिता मो शमसुद्दीन मरहूम नें बताया कि उसके जान बूझकर दीवाल को भींगा कर पानी बहा दिया जिसका विरोध करनें पर मो० नौसाद और उसके परिवार वालों ने लाठी भाला और ईट से मारपीट कर परिवार के चार लोगों को घायल कर दिया .
जिसमें उसकी पत्नी जरीना खातून ,बेटी शाइना खातून एवं बेटा मो बहुद्दीन हैं जिसमें मो० बहुद्दीन का सर फूटा हैं और वह गंभीर रूप जख्मी हैं जिसका ईलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया ।