

नवगछिया – ऑल इंडिया फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने नवगछिया के लोक गायक अजय आनंद उर्फ मिथुन महुआ को प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. मनोनयन पत्र मिलते ही मिथुन महुआ ने कहा कि कलाकारों का कोई संगठन नहीं होने से अक्सर कलाकार ठगी के शिकार हो जाते हैं या फिर भाई भतीजावाद का शिकार होकर अपने कैरियर को गंवा बैठते हैं. कलाकारों की आवाज को बुलंद करने के लिए ही बिहार में इस संस्था मजबूत और सशक्त संगठन तैयार करने का मन बना लिया है.

उन्होंने उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी और प्रत्येक राज्य में जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी. मिथुन महुआ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद नवगछिया के कलाकारों लोक गायक संगीतकार चेतन परदेशी, संगीत गुरु राजेश भाई रंजू, अभिनेता दिलीप आनंद “चश्मा टोपी वाला”, अजय साहू, निशांत राज, बाबा विस्फोटक निषाद, कहानीकार आरके राजू, गोपाल भारती, नारायणपुर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह कलाकार मंटू यादव, गीतकार गुलशन राजा, लोक गायक नरेंद्र गुलशन, नाटककार रुपेश कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

