बिहपुर – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर शनिवार को बिहपुर पुलिस ने सोनवर्षा बहियार एवं कारगिल गंगा दियारा में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया .पुलिस ने किसानों के बासा पर जाकर बदमाशों के हर गतिविधि की जानकारी जुटाई .बता दें की दियारा में बदमाशों की नजर मकई की फसल पर हैं .पुलिस हत्याकांड के फरार आरोपी विधान कुंवर की तलाश में दियारा में छापेमारी चला रही थी .
पुलिस को सूचना मिली थी की बदमाश किसानों से भी फसल के एवज मे रंगदारी की मांग कर रहे हैं . हांलाकि पुलिस को सफलता तो हाथ नही लगी . लेकिन पुलिस के सर्च ऑपरेशन से किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव जरूर दिखा . बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने दियारा में किसानों को निर्भीक होकर खेती व किसानी करने को कहा .
अगर कोई बदमाश रंगदारी या धमकी दें तो तुरंत इसकी सूचना दें. हमलोगो त्वरित कर्रवाई करेंगे . दियारा के किसी भी बदमाश को बक्शा नही जाएगा .किसानों को धमकाने वालों को सलाखें के पीछे भेजेंगे .
पुलिस की इस सर्च ऑपरेशन में एएसआई राघव सिंह, उपेंद्र मुखिया समेत घुड़सवार दल एवं पुलिस के सशस्त्र बल शामिल थे .