बिहपुर- रविवार को जाप के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजमेरी मतवाला प्रखंड के वार्ड नंबर पांच निवासी शंभू राम के घर पहुंचे .जहां उन्होंने 27 अप्रैल को झंडापुर पुलिस लॉकअप में स्कॉर्पियो चालक विभूति दास उर्फ मनीष दास की संदिग्ध मौत के बाबत परिजनों से मुलाकत किया. इस मौके पर कहा की जब रक्षक भी भक्षक बन जाये तो आदमी कहां जाएं . पुलिस का यह अमानवीय रवैया बर्दाश्त के लायक नही हैं .
पुलिस इस तरह से लॉकअप में कबतक मारती रहेगी . विभूति की पुलिस हाजत में हुई मौत की जांच सीबीआई से कराया जाय .ताकि घटना के कारणों का सही पता चल सकें। विभूति को पुलिस ने पीट- पीट कर मार दिया हैं .इस मामलें में दोषी पुलिसकर्मीयों को सजा मिले . ताकि फिर से ऐसे घटना की पुनरावर्ती ना हो .
वही मृतक विभूति की मां पुष्पा देवी ,पिता शंभू राम एवं भाई अभूति दास ने बताया की शनिवार रात को मेरा घर किसी ने कई बार खटखटाया . हमलोगों के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं . इसलिए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा का गुहार लगाया .
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, नरायणपुर प्रखंड अध्यक्ष विकेश कुमार एवं रवि प्रकाश सहित अन्य कई मोजूद थे .