भागलपुर के आदमपुर थाना क्षेत्र के घंटाघर स्थित सहारा इंडिया के कार्यालय में मैच्योरिटी का पैसा नहीं दिए जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं के द्वारा जमकर बवाल काटा, इस दौरान उपभोक्ताओं ने बैंक कर्मियों पर मारपीट करने और दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप भी लगाया, उपभोक्ताओं ने बताया कि उन सभी का मैच्योरिटी का पैसा बरसों से बकाया है.
जिसको लेकर बार-बार सहारा इंडिया के कार्यालय का चक्कर लगाया जा रहा था और बैंक कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा उनके पैसे को जल्द दिए जाने का भरोसा भी दिया जा रहा था, आज जब वे अपना मैच्योरिटी का पैसा मांगने के लिए सहारा इंडिया का कार्यालय पहुंचे तो अधिकारियों को बैंक से गायब पाया,
जिसके बाद आक्रोशित उपभोक्ताओं के द्वारा सहारा इंडिया बैंक के सटर को गिरा दिया गया जिससे आक्रोशित होकर बैंक कर्मियों ने उपभोक्ताओं के साथ मारपीट की घटना और दुर्व्यवहार किया, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आदमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बैंक कर्मी से बात कर जल्द से जल्द पैसा वापस दिए जाने की बात कह कर समझा-बुझाकर शांत कराया.