


नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वाय रंगरा के बनिया निवासी विक्की कुमार से ₹20,000 और दो मोबाइल की छिनतई कर ली है. डिलीवरी ब्वाय ने घटना की सूचना कदवा और नवगछिया पुलिस को दी है.
