

ढोलबज्जा: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर, राज्य सरकार के द्वारा पुरे राज्य में बुधवार से 15 मई तक लॉक डाउन लगाए जाने के बाद इसे कड़ाई से पालन कराने के लिए कदवा के सड़कों, चौक-चौराहों व बाजार में पुलिस शख्त दिखे. कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार व एएसआई अजय कुमार अपने दल-बल के साथ बाबा बिशु राउत संपर्क पथ, मिलन चौक पर सभी दुकानें बंद करा बेवजह बाहर घूम रहे लोगों से कड़ी तल्ख के साथ खदेड़ रहे थे. लॉक डाउन के पहले दिन अपने आदतों से बाज नहीं खा रहे कई मनचले बाइक सवारों को भी हिदायत देकर छोड़ा गया. वहीं फोरलेन सड़कों पर बड़े मालवाहक ट्रकों का परिचालन सामान्य दिखा.