कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु सुबे के मुखिया नीतीश कुमार ने 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया। आज लॉक डाउन का दूसरा दिन था। लोग आज भी सड़कों पर थे। सब्जी मंडियों में भीड़ थी। इसकी सूचना पर आज रेंज डीआईजी सुजीत कुमार, एसएसपी निताशा गुड़िया ने दल बल के साथ शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया।
साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि जो भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन करेंगे पुलिस अब उन पर सख्ती से कार्रवाई करेगी। सब्जी मंडियों में भीड़ ना हो इसको लेकर पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि आम हो या खास नियम सबके लिए बराबर है। नवगछिया में एक माननीय विधायक ने कंटेनमेंट जोन में बांस बल्ला हटाकर अपनी गाड़ी को प्रवेश कराया था उन पर भी कार्रवाई होगी।