बिहार में लॉकडाउन का तीसरा दिन था, लेकिन भागलपुर में आज भी सड़कों पर लोग बाहर निकल रहे थे और कई दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकानों को खोले हुए थे। इसकी सूचना पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण सिंह व सिटी एएसपी पूरन झा दल बल के साथ मुख्य बाजार व शाह मार्केट पहुंच छापेमारी की। जहां कई दुकानों को उन्होंने खुला पाया।
बाजार में दो कपड़े की दुकान व दो अन्य दुकानों समेत शाह मार्केट में एक टेलर की दुकान को सील किया गया। साथ ही कोविड-19 के नियम व लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की। एसडीएम आशीष नारायण सिंह ने कहा कि तीसरे दिन आज हमने और एएसपी ने भ्रमण किया।
इस दौरान दो कपड़े की दुकान इसके अलावा 11 बजे के बाद तीन दुकानें खुली थी उस को सील किया गया। वहीं कुछ लोग जो बेवजह सड़क पर घूम रहे थे उनके विरुद्ध धारा 188 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर ना निकले ताकि कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके।