वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा लागू लॉकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों की परेशानियों को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है, सामुदायिक किचन में दो वक्त का भोजन निशुल्क जिला प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है, सामुदायिक किचन मैं जरूरतमंद लोगों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का जांच करने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन पहुंचे, और बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा पूरे लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक किचन चलाया जाएगा, जिसमें गरीब जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन निशुल्क दिया जाएगा, साथ ही डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मई और जून माह का राशन उपभोक्ताओं को मुफ्त में दिया जाएगा, जिसको लेकर खाद्यान्न सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को 1 सप्ताह के भीतर मुहैया कराया दिया जाएगा, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामुदायिक किचन की शुरुआत की जाएगी.