- सुबह राजेंद्र कोलोनी स्थित अपने आवास पर ली अंतिम सांस
नवगछिया – बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के 21वें पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मासिक पत्रिका “प्राच्य प्रभा” के पूर्व प्रधान संपादक शिक्षाविद रंगरा के मंदरौनी निवासी 105 वर्षीय प्रेम नारायण सिंह का निधन रविवार की सुबह 5:00 बजे उनके नवगछिया स्थित निवास पर हो गयी है. प्रेम बाबू के निधन की सूचना फैलते ही नवगछिया में शोक की लहर दौड़ गयी.
देर शाम गंगा घाट पर उनका दाह संस्कार किया गया. प्रेम बाबू के निधन पर उनके परिजन गहरे सदमे में हैं. उनके निधन पर बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में वर्चुअल शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें शासी निकाय के सदस्य सह विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह ने कॉलेज द्वारा आयोजित वर्चुअल शोक सभा के दौरान अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.
वक्ताओं ने कहा कि वे कुशल शिक्षक व प्रधानाध्यापक के साथ साथ समाजसेवी के रूप में काफी लोकप्रिय थे. इस वर्चुअल शोक सभा में कॉलेज के सचिव सह सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि प्रेम बाबू नवगछिया में शिक्षा जगत के एक मजबूत स्तंभ थे, इसकी पूर्ति भविष्य में संभव नहीं है.
इधर मंदरौनी के मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना, राजद प्रवक्ता विश्वास झा, विधानसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, हिमांशु शेखर झा उर्फ मंत्री जी, युगेश कुमार, उप प्रधान सचिव, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ,भागलपुर के युगेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य कमलेशवरी प्रसाद ठाकुर, नरेन्द्र प्रसाद यादव, रणवीर सिंह सचिव, सुनील कुमार, दिनेश पंडित, जगदीश पासवान,
अनिल कुमार, सुबोधचन्द यादव, विनोद कुमार भगत, बलराम रजक, कुमार राजेश, पंचानंद रजक, शंभु कुमार साह, ललन कुमार साह, निर्मल कुमार ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.