नवगछिया में रविवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद होम क्वारीनटीन कर दिया गया है। संक्रमित पाए गए मरीज में नवगछिया शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हैं।
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीज को कोरोना से संदर्भित दवा उपलब्ध कराकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। वहीं नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को चलाए गए मास्क चेकिंग अभियान में 67 लोगों को सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क के गतिविधि करते पकड़ा।
सभी लोगों को पुलिस द्वारा जुर्माना किया गया। इस दौरान सभी लोगों से कुल 3350 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस ने इस दौरान 13 वाहन को भी ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने के मामले में पकड़ा। पकड़े गए सभी दस वाहनों से 10500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।