भागलपुर ड्रग्स विभाग की टीम ने रुचि के दिए गए बयान के आधार पर भागलपुर ग्लोकल अस्पताल के मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। घण्टों चली छापेमारी के बाद ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने कहा कि महिला ने रेमडेसीवीर इंजेक्शन को लेकर बयान दिया था। उसको लेकर ही आज जांच करने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं।
रेमडेसीवीर इंजेक्शन की एक वाइल मिसिंग है। उसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जाएगी। इंजेक्शन की पूरी रिपोर्ट नहीं नहीं मिली तो कार्रवाई होगी और दुकान भी बंद किया जा सकता है। बता दें कि रुचि रोशन ने सोमवार को ग्लोकल अस्पताल के खिलाफ दिए गए बयान में रेमडेसीवीर इंजेक्शन का भी जिक्र किया था।
रुचि रोशन ने कहा था कि उनके पति को रेमडेसीवीर की आधी डोज दी गई थी और आधी डोज फ्लोर पर गिरा दी गई थी। हालांकि ड्रग्स विभाग की टीम जांच कर रही है। वहीं इस घटना की जाँच प्रशासनिक अधिकारियों की 3 सदस्य टीम भी कर रही है।