भागलपुर – लगातार पूरे प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है, मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अजीत शर्मा ने कहा है कि जिस तरह से पुरे देश के साथ बिहार में अब कोरोना का तीसरा फेज आने वाला है,
और इसके जद में सबसे ज्यादा 0 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चे आने वाले हैं, जरूरत है संक्रमण से बचाव को लेकर सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और बेड की संख्या 5 गुणी किए जाने की, साथ ही कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री से प्रत्येक जिले में एक को भी डेडिकेटेड अस्पताल बनाए जाने की भी मांग की है,
कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राज्य के सभी बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण कराए जाने की भी मांग की है.