- पीएससी और अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करे सरकार : राजद
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य के सभी जिलों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर एवं राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजों में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का दौरा कर निरीक्षण कर समीक्षा करना चाहिए था ताकि अस्पताल के कुव्यवस्था से रूबरू होते।
नीतीश कुमार जी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये पदाधिकारियों,चिकित्सकों,मरीजों और उनके परिजनों से संवाद कर सिर्फ खानापूर्ति करने का काम किया है। श्री यादव ने कहा कि राज्यभर के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और कोविड अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त है। कोविड अस्पताल के कुप्रबंधन के कारण कोविड मरीजों की बड़ी संख्या में मौत हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण फ़ैल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कोरोना संक्रमण फ़ैलाव को देखते हुए सभी पीएचसी से लेकर अनुमंडलीय स्तर के अस्पतालों को कोविड मरीजों के लिए बेड,ऑक्सीजन,आईसीयू, वेंटिलेटर, अति आवश्यक दवाई,आदि की सुविधाओं से अविलंब लैस करे नीतीश सरकार।
अन्यथा आने वाले कुछ दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों की भयावह स्थिति होगी और बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने की संभावना है।