- तीसरे दिन भी स्वास्थ्य टीम पहुंची कदवा, संक्रमण में पाई गई गिरावट
ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक’
नवगछिया शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का मुख्य कारण लॉक डाउन के बाद भी सामुहिक भोज का आयोजन है। ग्रामीण इलाकों में लोग आज भी किसी न किसी उपलक्ष्य में भोज का आयोजन करते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं और संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।लोगो की यह लापरवाही अब भाड़ी पड़ने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इस प्रकार भोज पर नियंत्रण पाने में प्रशासन की विफल साबित हो रही है। नवगछिया प्रखंड के कदवा दियरा में एक साथ बड़ी संख्या कोविड मरीज का पाया जाना गांव में सामूहिक भोज का आयोजन ही है। कदवा के बागड़ी टोला में क्रमशः नो दिनों तक तीन श्राद्ध कर्म के अवसर पर लगातार सामुहिक भोज का आयोजन हुआ था। बगड़ी टोला में आयोजित सामुहिक भोज के बाद संक्रमण फैला और एक साथ सैकड़ो लोग संक्रमित हुए। ग्रामीण बताते की इस भोज के दिल्ली मुंबई आदि शहरों से भी लोग आए हुए थे जिससे संक्रमण फैला। बताया जा रहा कि तीन चार दिन में एक और श्राद्ध का भोज होने वाला था लेकिन अब उक्त भोज के आयोजन को रद्द कर दिया गया है। कदवा दियरा पंचायत के बगड़ी टोला में भोज का आयोजन हुआ था इस लिए संक्रमित पाए गए अधिकांश मरीज वही के है। वहीं कोरोना संक्रमण के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।
- तीसरे दिन भी स्वास्थ्य टीम पहुंची कदवा, संक्रमण में पाई गई गिरावट
बगड़ी टोला में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग एलर्ट पर पर है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार बगड़ी टोला की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने बताया की सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। मरीजो से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लगातार ली जा रही है। टीम के द्वारा कदवा दियरा पंचायत में तीसरे तीन भी तीन टीम के द्वारा जांच किया गया। सोमवार को कुल 458 लोगों की जांच कदवा बगड़ी टोला में हुई। जिसमें छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमे पांच मरीज कंचनपुर कदवा एवं एक मरीज कासिमपुर कदवा में पाया गया। बगड़ी टोला में 191 लोगो की जांच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो संतोषप्रद है।