नवगछिया में ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम के द्वार कुल 772 लोगों की जांच की गई जिसमें 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कदवा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीम के लोगो का जांच किया है। इसके अलावा मदहतपुर एवं अनुमंडल अस्पताल में जांच किया गया।नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि पांच टीम के द्व5 772 लोगो का जांच किया गया जिसमें दस लोग संक्रमित पाए गए हैं। अनुमंडल अस्पताल में 67 लोगों की जांच हुई सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कंचनपुर कदवा में 169 लोगों की जांच की गई पांच लोग पजेटिव पाए गए। कासिमपुर कदवा में 200 लोगों की जांच की गई जिसमें एक कि रिपोर्ट पोजेटिव पाए गए। बगड़ी टोला में 191 लोगो की जांच की गई सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मदहतपुर में 145 लोगों की जांच की गई जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है। उन्होंने कहा कि पोजेटिव पाए गए सभी मरीजो को कोरोना संदर्भित दवा उपलब्ध करवाकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
नवगछिया में पांच टीम ने 772 लोगो की जांच, दस पोजेटिव || GS NEWS
कोरोना नवगछिया May 18, 2021Tags: naugachia me