नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 के चकमैदा समीप भीषण सड़क हादसा हुई है। जिसमें पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना खरीक थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर खरीक पुलिस ने सीमा विवाद को लेकर शव नहीं उठाया। जिसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना देने पर नवगछिया पुलिस को भेजा।
नवगछिया थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर गश्ती पुलिस गाड़ी को भेजा। गश्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां पर मृतक के तलाशी लेने पर मृतक का पहचान पटना जिला के बिहटा गांव के राजेंद्र कुमार गुप्ता के रूप में हुई।
वही इस दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए थे उनकी भी पहचान पटना जिला से की गई है जिसमें लवकुश कुमार एवं नीरज कुमार शामिल है। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है।
नवगछिया पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को थाने में रखा है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि पिकअप और ट्रक में आमने सामने से जोरदार टक्कर हुई है।
जिस पिकअप के ड्राइवर की मौत हुई है उस गाड़ी में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर लोड है। हालांकि ये ट्रांसफर कहा से आ रहा था और कहां जाता ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की छानबीन में नवगछिया पुलिस लग गई है।