- पांचवें दिन स्वास्थ्य टीम ने 521 का किया जांच, 20 पोजेटिव आए
कदवा दियरा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पांचवें दिन भी लोगों का जांच किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कदवा के बोड़वा टोला वार्ड आठ में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। बगड़ी टोला में एक साथ कोरोना के 20 मरीज पाए गए।
कदवा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला, बोड़वा टोला कदवा एवं ढोलबज्जा पंचायत में लोगों का जांच किया। जांच शिविर में ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा में टीम के द्वारा 300 लोगो का जांच किया। जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई। जबकि बगड़ी टोला कदवा में टीम के द्वारा 92 लोगों की जांच हुई जिसमे 20 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आयी है।
ढोलबज्जा में स्वास्थ्य टीम ने 148 लोगो की जांच किया दो की रिपोर्ट पोजेटिव आई है। मालूम हो कि कदवा के बगड़ी टोला में बड़ी सैकड़ो की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार मोनेटरिंग कर रहे हैं। बगड़ी टोला में 20 मरीज फिर से पाए जाने के बाद लोगों में भय व्याप्त हो रहा है।
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि कदवा दियरा पंचायत में पाए गए सभी कोविड मरीजों का स्वास्थ्य विभग की टीम के द्वारा लगातार मोनेटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य टीम के द्वारा बगड़ी टोला के आसपास के गांव में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है।
कदवा पंचायत के बगड़ी टोला एवं ठाकुरजी कचहरी टोला एवं ढोलबज्जा में टीम द्वारा कुल 521 लोगो की जांच की गई जिसमें 25 लोगो की रिपोर्ट पोजेटिव आई है। 20 व्यक्ति कदवा बगड़ी टोला में ही पोजेटिव पाए गए हैं। मालूम हो कि सामूहिक भोज के आयोजन होने के बाद बगड़ी टोला में फैले संक्रमण से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं।