ढोलबज्जा: खैरपुर दुर्गा मंदिर की जमीन को बाजार के कुछ लोगों द्वारा एक बार फिर से अतिक्रमण किए जाने पर वहां के ग्रामीणों में रोष की भावना देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि- पिछले साल दुर्गा मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए महीनों तक वाद-विवाद चला था. जहां इस मामले को शांत कराने में तीनों पंचायतो के जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य बुद्धिजीवी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
फिर भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो नवगछिया के पांच-छः थाने की पुलिस के साथ एसडीओ मुकेश कुमार, सीओ विद्यानंद राय व अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया था. वहीं अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मंदिर परिसर में हुड़दंग मचाने के आरोप में वहां के 32 लोगों नामजद आरोपी बनाते हुए 150 अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही भी किया था.
जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भी भेज चुके हैं. फिर भी अतिक्रमण मुक्त जमीन को दोबारा बाजार के कुछ लोगों ने अपना कब्जा जमा लिया है. ग्रामीणों का कहना है यदि जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो एक बार फिर यहां के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उक्त मामले को लेकर कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- दुर्गा मंदिर समितियों की ओर से अब तक शिकायत नहीं की गई थी. शुक्रवार को उक्त मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जाएगी.