तस्वीर देख कर यह मत सोचिए कि यह बरसात का मौसम है. दरअसल, यह पूरा का पूरा नजारा मई जैसे भीषण गर्मी वाले महीने में चक्रवाती तूफान के बाद भागलपुर में हुए बारिश के बाद देखने को मिला है. यहां एक बार फिर से मात्र एक दिन में चंद घंटों की बारिश ने सड़कों को ही तालाब में तब्दील कर दिया.
वहीं भोलानाथ पुल सहित शहर के सभी निचले इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही करने में में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, नगर निगम प्रशासन लाख दावे कर ले लेकिन जिस तरह शहरी क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है वह नगर निगम के .
कार्यों का पोल खोलने के लिए काफी है, अगर मई के महीने अगर पूरी सड़क जलमग्न हो सकती है तो फिर आगमी बरसात के दिनों में हालात कैसे होंगे.
इस बेमौसम बारिश में शहरी क्षेत्र के सभी नाले ओवर फ्लो हो गये, जल जमाव को देखते हुए नगर निगम के बरसात पूर्व की नाला सफाई व्यवस्था की कलई खुल चुकी है. कुछ दिन पहले ही नगर निगम ने शहर के दूसरे नालों की सफाई की थी.
लेकिन इस साफ सफाई के दावे को बारिश की चंद बूंदों ने तिनके की तरह बहा दिया है,
बता दे कि जलजमाव को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जिले में समीक्षा बैठक भी की थी, लेकिन इसके बावजूद स्थिति जस की तस है.