ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के भूतनाथ स्थान समीप, कोसी बांध को बचाने के लिए 10 दिन पहले किए गए कटाव निरोधी कार्य के बाद भी बांध पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. ठाकुर जी कचहरी टोला से सटे इस बांध के पास कोसी नदी की तेज धारा ने इतनी भयावह स्थिति पैदा कर दिए हैं कि वहां काफी तेजी से बांध का कटा हो रहा है. 10 दिन पहले हीं बोरी में मिट्टी डालकर इस बांध को बचाने के लिए मरम्मती कार्य वहां के वार्ड सदस्य पुलिस सिंह के द्वारा करवाया गया था.
जहां बाढ़ का पानी बांध के ऊपर तक चढ़ गया है. शुक्रवार तक बचाव कार्य नहीं किया गया तो यह बांध टूट जाएंगे. जिससे कदवा दियारा पंचायत के 6 गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने से जीवन अस्त-व्यस्त हो सकते हैं. वहीं कदवा के मिलन चौक समीप डोमासी के पास कच्ची सड़कों पर भी यह पानी आ जाने से आवागमन बाधित हो जायेंगे. जिससे स्थानीय लोगों के साथ अन्य को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- बचाव कार्य के लिए मिट्टी नहीं मिलने से कार्य रूका हुआ है. जैसे हीं मिट्टी मिल जाते हैं. बांध को टूटने से बचा लिया जायेगा.