- मौत के बाद अनुमंडल अस्पताल द्वारा मृतक के घर जाकर किया गया एंटीजन किट टेस्ट, रिजल्ट आया पॉजीटिव
नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी निवासी एक वृद्ध की मौत कोविड-19 से हो गई. परिजनों से जानकारी मिली है कि वृद्ध पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहे थे. बुधवार को देर रात उन्हें काफी खांसी होने लगी सुबह जगने के बाद उन्हें गर्म पानी दिया गया और गर्म पानी पीते ही उनकी मृत्यु हो गई. वृद्ध की मृत्यु होने के बाद आसपास के लोगों को संदेह हुआ कि कहीं वृद्ध कोविड-19 से पीड़ित तो नहीं है. किसी संदेह में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल को सूचना दी गई की वृद्ध का एंटीजेन किट टेस्ट किया जाय.
वरीय पदाधिकारी से निर्देश प्राप्त होने के बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा ने टेक्नीशियन ओ की एक टीम को मृतक के घर राजेंद्र कॉलोनी के लिए रवाना किया. टीम में टेक्नीशियन जमशेद और अजीत प्रकाश शामिल थे. जांच उपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सोनू जयसवाल, इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, भाजपा के जिला मंत्री अजीत कुमार पटेल के कहने पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल द्वारा मृतक के परिजनों को 4 पीपीई किट और शव को पैक करने के लिये एक पैकेट दिया गया. फिर स्थानीय लोगों को सहयोग के लिए कहां गया जिसके बाद शव को दाह संस्कार के लिये भागलपुर के विद्युत शवदाहगृह भेजा गया.
पुत्र भी पॉजीटिव
जानकारी मिली है कि पिछले दिनों नवगछिया में एक वयोवृद्ध समाजसेवी की कोरोना वायरस से हो गई थी. उक्त मृतक के परिजनों से राजेंद्र कॉलोनी निवासी वृद्ध के ताल्लुकात थे. वृद्ध की मौत हो जाने के बाद नवगछिया अनुमंडल प्रबंधन द्वारा तुरंत मृतक के पुत्र की जांच भी की गई जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के अन्य परिजनों की भी जांच की जाएगी. साथ ही दाह संस्कार में समस्या ना हो इसके लिए मृतक के परिजनों चार पीपीई किट और शव को पैक करने के लिए एक जीपर पैकट दिया गया है.
मुआवजे की मांग
युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सोनू जयसवाल भाजपा के जिला मंत्री अजीत कुमार पटेल और इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि मृतक के परिजन आर्थिक रूप से विपन्न है. इसलिए सरकार के तरफ से मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए.