नवगछिया प्रखंड के कदवा द्वारा पंचायत के बगड़ी टोला में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति भयावह होती जा रही हैं। सिर्फ बगड़ी टोला में एक्टिव मरीजों की संख्या 139 पहुच गई है। हालांकि अभी तक सभी मरीजों की स्थिति ठीक है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी मरीजों की लगातार मोनेटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही बगड़ी टोला सहित आसपास के गांव में लगातार बृहत तौर पर लोगो की जांच कर रही है।
शनिवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने घूम घूम कर मरीजों की स्थिति का जायजा लिया।
डॉ बरुण कुमार ने कहा कि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। मरीजों का लगातार स्वास्तिक द्वारा देखरेख किया जा रहा है। शनिवार को भी बकरी टोला में पांच मरीज पाए गए है।
सभी को दवा उपलब्ध करवाकर होम क्वारीनटीन कर दिया गया संभालने हैं। स्वास्थ्य टीम द्वारा लगातार पंचायत में लोगों का जांच कर रही है।