- ₹15 लाख देने की घोषणा की
गोपालपुर – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने रविवार को महर्षि मेंही विद्यालय की जमीन का निरीक्षण किया. मालूम हो कि नवगछिया में सन 1979 से लगातार मेंही बाल विद्यालय का संचालन किया जा रहा था.
वर्ष 1987 में आये भीषण बाढ़ में यह विद्यालय बह गया जिसके बाद विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण हो गया. जिसे इनदिनों मुक्त करवा लिया गया है. विधायक के निरीक्षण कार्यक्रम में मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद व समाजसेवियों एवं ग्रामीण के द्वारा बहुउद्देशीय भवन सह स्कूल बनाने का विधायक जी के सामने प्रस्ताव गया.
मौके पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल आकर भूमि का मुआयना किया. विधायक ने कहा कि भूमि को देखने के बाद मुझे खुशी हुई कि ग्रामीणों द्वारा एक अच्छा कार्य किया जा रहा है. मैं ऐसे कार्य में निजी योगदान भी करूंगा. विधायक ने कहा हमारे निधि से 15 लाख रुपया दिया जाएगा.
विधायक ने कहा मैं समाज के जनप्रतिनिधि हूं मुझे समाज के लोगों ने विधायक बनाया में तत्पर रहता हूं लोगों की मदद के लिए अगर किसी भी प्रकार का आयोजन हुआ कार्यक्रम हो तो मुझे बुलाया जाए तो मैं बिल्कुल हाजिर हो जाऊंगा और लोगों का मदद ही करने के लिए मैं विधायक बना हूं.
मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व से चल रही स्कूल की आप-बिती सुनाकर माननीय विधायक से बहुउद्देशीय भवन बनाने का एवं सहयोग करने का अपील किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए वार्ड नंबर 16 के पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.