नवगछिया – इस्माइलपुर के जिलापार्षद विपिन कुमार मंडल के विरूद्ध इस्माइलपुर थाने में लॉक डाउन उलंघन करने पर एक पब्लिक पिटीशन के आधार बना इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों ने समूह रूप से जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल के विरुद्ध इस्माइलपुर थाना सहित विभिन्न पदाधिकारियों और राज्य के संबंधित विभागों को लिखित आवेदन देते हुए जानकारी दी थी कि लॉकडाउन में भी जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल लगातार घूम रहे हैं. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को यह भी जानकारी देते हुए कहा था कि जिला पार्षद अपने किसी कार्य से दार्जिलिंग भी घूमने के लिए चले गए थे. जबकि लॉकडाउन में राज्य से बाहर जाने के लिए पहले उसे पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों की स्वीकृति लेनी थी. इस्माइलपुर थाने में विपिन कुमार मंडल के विरुद्ध डिजास्टर एक्ट -2005 की धारा 51-69 और भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले पर जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि मामला राजनीति से प्रेरित है.
नवगछिया : लॉक डाउन में जिला पार्षद घूम रहे थे दार्जलिंग, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने दर्ज की प्राथमिकी ||GS NEWS
नवगछिया May 25, 2021Tags: Lockdown me