बिहार में बाढ़ से तबाही जारी है। प्रदेश में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर बिहार के इलाके हैं। इसी बीच बाढ़ प्रभावित जिले समस्तीपुर और दरभंगा में ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक हायाघाट थलवारा के बीच बागमती नदी में पानी के बढोतरी के कारण रेल परिचालन बंद किया गया है। वहीं हायाघाट में रेलवे पुल के गाडर और रेलवे ट्रैक पर पानी का दवाब बुरी तरह से बढ़ा हुआ है। रेलवे के मुताबिक अब दरभंगा से खुलने वाली ट्रेनों का सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के रास्ते परिचालन होगा।
दरभंगा में बागमती के अलावा सगुना का पानी भी तेजी से फैला
उत्तर बिहार की नदियों में उफान से बाढ़-कटाव के साथ ग्रामीणों के विस्थापन की समस्या और विकट होती जा रही है। गुरुवार को भी बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक सहित अधिकांश छोटी पहाड़ी नदियां भी कई जगहों पर लाल निशान से ऊपर बहती रहीं। बाढ़ का पानी घरों में घुसने से हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। लोगों ने सामुदायिक भवन, स्कूल,बांध व एनएच पर शरण ले रखा है। दरभंगा में सिंहवाड़ा प्रखंड के अतरबेल -भरवारड़ा पथ पर रामपुरा में बाढ़ का पानी चढ़ गया है।
केवटी में भी रनवे- रैयाम मार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ गया। रैयाम पावर सबस्टेशन में पानी घुसने के बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। दरभंगा में बागमती के अलावा सगुना का पानी भी तेजी से फैला है, जिससे दो दर्जन पंचातयों कें बाढ़ का पानी घुस गया है। उधर, बाजपट्टी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में पेट्रोल पम्प और गेनपुर गांव के मध्य पानी के तेज बहाव से आवागमन प्रभावित हो गया है।