भागलपुर – यास चक्रवाती तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन खुद पूरी व्यवस्था कि मॉनिटरिंग कर रहे हैं, आज डीएम के निर्देश पर भागलपुर के एसडीआरएफ टीम के द्वारा
एसडीआरएफ कैंप में मॉक ड्रिल का आयोजन कर लोगों को संभावित खतरे से किस तरह बचाया जा सके इसका पूर्वाभ्यास किया गया, .
एसडीआरएफ के ग्रुप कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में टीम के द्वारा चक्रवाती तूफान के बाद उत्पन्न स्थिति से लोगों को रेस्क्यू कर जीवन बचाए जाने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया, इस दौरान ग्रुप कमांडर ने बताया कि यास तूफान के संभावित खतरे से निपटने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीआरएफ की पूरी टीम तैयार है,.
जिसको लेकर वाहन के साथ क्विक रिएक्शन टीम रेस्क्यू यंत्र के साथ तैयार बैठी है, इस दौरान एसडीआरएफ की टीम खुद का मनोबल बढ़ाने को लेकर भारत माता के जयकारा का नारा लगाते दिखे.