ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत को बाढ़ से बचाने के लिए ठाकुर जी कचहरी टोला के भूतनाथ स्थान समीप किए गए कोसी बांध की मरम्मती कार्य के बाद भी आखिरकार यह बांध शुक्रवार को टूट गया. बांध टूटने के बाद कदवा के निचले हिस्से- कार्तिक नगर कदवा से होकर बकरी टोला, भरोसा सिंह टोला व मिलन चौक की ओर तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगे किसानों के मक्का, धान व अन्य प्रकार की सब्जियों की खेती डूबने लगे हैं. कदवा के ग्रामीणों का आरोप है कि- पदाधिकारियों की अनदेखी से कोसी बांध टूटा है.
21 जून को ही आपदा विभाग की ओर से भागलपुर एडीएम सह नवगछिया प्रभारी पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के साथ नवगछिया सीओ विद्यानंद प्रसाद राय कदवा पहुंचा था. जहां विभिन्न तटबंधों बालू घाट, भूतनाथ स्थान, बुधनी घाट का निरीक्षण कर जल्द से जल्द उस जगह बांध की मरम्मत करवा कर वहां बाढ़ से निपटने की बात कही थी. जहां खैरपुर कदवा पंचायत की मुखिया अजय कुमार, माले नेता रामदेव सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, जयप्रकाश राय व मृत्युंजय राय के साथ अन्य ग्रामीणों लोग भी उपस्थित थे.
बालू घाट से लेकर बुटनी घाट तक नवनिर्मित पक्की सड़क होने के कारण सड़क के ठेकेदार अनिल पोद्दार के द्वारा बांध की मरम्मती कार्य तो करा ली गई. लेकिन, भूतनाथ स्थान समीप कच्ची सड़क थी. जिसे दुरुस्त कराने के लिए एडीएम ने सीओ को आदेश दिया. सीओ ने पंचायत के मुखिया को फिर मुखिया ने वार्ड सदस्य पुलिस सिंह को दे दिया. सभी ने इस बांध को मरम्मत कार्य कराने के लिए एक दूसरे पर सौंपते गए. करीब 10 दिन पहले वार्ड सदस्य ने जैसे-तैसे मिट्टी का प्रबंध कर बांध की मरम्मती करा दिए थे. जो आज यह बांध टूट गया. यह बांध टूटने से अब पंचायत के विभिन्न गांवों बकरा टोला, कासिमपुर, ठाकुर जी कचहरी टोला, भरोसा सिंह टोला, कार्तिक नगर व बगड़ी टोला कदवा के साथ अन्य गांवों का संपर्क फोरलेन सड़क से टूट जाएंगे.