भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती एक महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल किया। परिजनों ने इलाज में अस्पताल प्रबंधन द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के आईसीयू वार्ड में तोड़फोड़ करते हुए एसी समेत कई मेडिकल उपकरण को तोड़ डाला।
उस दौरान परिजनों और स्वास्थ्य कर्मी के बीच जमकर मारपीट भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपीयों को हिरासत में ले लिया। इसी जेएलएन अस्पताल मायागंज में इससे पूर्व भी दो बार इलाजरत मरीजों के परिजनों के द्वारा चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा.
इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं हिरासत में लिए गए सचिन ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसकी दीदी प्रीति कुमारी पिछले 15 मई से मायागंज अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाजरत है।
हालत चिंताजनक बताए जाने के बाद वह अस्पताल पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस वालों ने उसे हिरासत में ले लिया। आईसीयू इंचार्ज डॉ महेश कुमार ने बताया कि सबौर के ज्योतिविहार कॉलोनी की महिला 15 मई से आईसीयू में भर्ती है उनका इलाज चल रहा है।
लेकिन आज उनके परिजन जबरन आईसीयू में घुसकर ए सी और खिड़की के काँच को तोड़ा। मेरे साथ बदतमीजी की। इसके बाद गार्ड पहुँचे उस लड़के को पकड़ लिया। जब बरारी पुलिस आई तब आरोपी को उनके सुपुर्द किया गया।