भागलपुर के लाखों की आबादी को भोलानाथ पुल पर ओवरब्रिज नहीं होने से हल्की बारिश के बाद से ही गंदे पानी से होकर काफी परेशानियों का सामना करते हुए गुजारना पड़ता है, इस मामले को भागलपुर विधायक और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने जानबूझकर उन्हें बदनाम करने का साजिश करार देते हुए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जानबूझकर अधर में लटकाये जाने की बात कही,
कांग्रेस विधायक ने कहा कि अब तक बिहार विधानसभा में एक दर्जन से अधिक बार भोलानाथ पुल मामले को उनके द्वारा उठाया गया है, साथ ही अजीत शर्मा ने कहा कि रेलवे द्वारा फ्लाईओवर बनाए जाने को लेकर एनओसी भी ले लिया गया है रेलवे द्वारा कुछ अर्चन भी आई थी जिसका मालदा डिवीजन के जीएम के साथ बातकर हल निकाल लिया गया,
डीपीआर बन कर तैयार है और पूरा मामला अब योजना विभाग के पास लंबित पड़ा हुआ है, उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार को यह लगता है कि अगर भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर बन जाता है तो उनका एक बड़ा वोट बैंक उनसे सरक जाएगा और एक बड़ा चुनावी मुद्दा हाथ से निकल जाएगा,
कांग्रेस नेता ने इस बाबत पथ निर्माण मंत्री से बात कर उनसे जल्द से जल्द भोलानाथ पुल पर फ्लावर बनाये जाने की मांग भी की है, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार ने भोलानाथ पुल पर ओवरब्रिज बनाए जाने की बात कही थी,
और दोनों सरकारों को जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर बनाने की कार्रवाई प्रारंभ करवानी चाहिए, मामला जो भी हो लेकिन दो पाटों के बीच भागलपुर के दक्षिणी खंड के लोग पीसते नजर आ रहे हैं.