भागलपुर के शहरी क्षेत्र में होने वाली भीषण जल संकट को देखते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत लोगों को जल संकट से निजात दिलाए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, इसी को लेकर भागलपुर जलापूर्ति परियोजना फेज 2 के तहत शहरी क्षेत्र में इंटेकवेल और डब्लूटीपी का निर्माण कार्य चल रहा है,
इंटेक वेल का निर्माण कार्य जहां इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में चल रहा है, वहीं 90 एमएलडी का डब्ल्यूटीपी बरारी जल स्रोत संस्थान परिसर में कराया जा रहा है, जिसको लेकर सहायक अभियंता एडीयु प्रोजेक्ट, कुमार कुश्वेश के नेतृत्व में अधिकारियों का दल पुरे शहरी क्षेत्र में बिछाए जा रहे 700 एमएम के डाई का पाइप का निरीक्षण करने पहुंचे,
इस दौरान सहायक अभियंता ने बताया कि शहरवासियों के बीच जलापूर्ति की समस्या को देखते हुए पूरे शहर में 19 नए जल मीनार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गंगा नदी से गंगा का जल इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित इंटरवेल में .
आएगा जिसके बाद बाल बढ़ाने जल स्रोत संस्थान के डब्ल्यूटीपी में गंगा के पानी को आई एस आई के मानक के अनुसार शुद्ध और फिल्टर कर पीने लायक बना कर सभी नए जल मीनार में सप्लाय किया जाएगा,
जहां से सभी जल मीनार के माध्यम से भागलपुर के शहरी क्षेत्र के घर-घर तक शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा, कुमार कुश्वेश ने बताया कि दिसंबर 2022 तक भागलपुर शहरी क्षेत्र में 28 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर पानी घर-घर तक पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है ,जिसे हर हाल में काम करा रहे एजेंसी को पूरा करना है.