नारायणपुर: बुधवार को प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में प्रखंड स्तरीय बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति का बैठक नारायणपुर सीओ जिलाधिकारी अजय कुमार सरकार की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में कहा गया कि बाढ़ पूर्व तैयारी कर ली गई है। गंगा और कोसी में बारह नाव का व्यवस्था बाढ़ की स्थिति में परिचालन के लिए किया गया है प्रशिक्षित गोताखोर को भी रखा गया है।
बाढ़ आने की स्थिति में ऊँचे स्थानों को भी चिन्हित करके शरण स्थली बनाया जाएगा। बैठक में नगरपारा उत्तर मुखिया नरेंद्र कुमार,जयपुर शहर पश्चिम मुखिया इशो यादव ने नाव परिचालन और बाढ़पीड़ितों को समय पर सुविधा और राशि देने का मुद्दा उठाया जबकि रायपुर उमाकांत शर्मा ने भी कहा कि रायपुर पंचायत का टेलडीहा गांव में बाढ़ पर आता है यहाँ भी सुविधा होनी चाहिए।
भवानीपुर मुखिया सुनील पासवान और पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार ने भी भवानीपुर गांव के सामने बाढ़ के समय कोसी में नाव परिचालन का मुद्दा उठाया। बैठक में बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि बाढ़ के समय ज्यादा समस्या जहाँ होगी उस आधार पर सुविधा निर्धारित करके संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा।
प्रमुख रिंकू देवी, उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार यादव, सुनील पासवान,रूपेश मंडल,उमाकांत शर्मा, पंचायत समिति सदस्य मो गियास अली रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।