नवगछिया अनुमंडल के मंदरौनी में कोसी तट पर कथित रूप से अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद मंदरौनी के ईंट भट्ठा मालिक अजीत कुमार ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि वे भठ्ठा का संचालन करते हैं लेकिन उनके पास बालू नहीं है. कटाव निरोधी कार्य के दौरान अवैध खनन किये जाने का मामला झूठा है.
यहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की है. वहां पर कोई अवैध खनन नहीं हो रहा था. कुल लोग राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जनता ऐसे लोगों की हकीकत बखूबी जानती है.
उनोहनें कहा कि प्रशासन हमारे ईट भट्टे पर आकर जांच करें यहां किसी भी प्रकार का अवैध खनन या एक भी ट्रैक्टर बालू हमारे यहां उपलब्ध नहीं है .
कुछ सफेदपोश के लोगों ने हम लोगों को फंसाने का काम किया है मदरौनी में एंट्रोजन का कार्य चल रहा है उसी में ट्रैक्टर का काम हो रहा है जिस पर हम लोगों को निशाना बनाकर गलत आरोप लगाया जा रहा है जो पूरी तरह बेबुनियाद है ।
मैं समाचार पत्र के माध्यम से जाना तो मैं यह प्रेस वार्ता कर स्थानीय प्रशासन से मांग करता हूं की इस मामले की उचित जांच कर आगे की कार्रवाई जरूर करें ।