राजधानी पटना से सटे मनेर इलाके में 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें मनेर बीडीओ चंदन कुमार का निजी चालक, एक ग्रामीण चिकित्सक और देवी स्थान की एक शव यात्रा में शामिल 16 लोग शामिल हैं।
बताया जाता है कि देवी स्थान से निकली शव यात्रा में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। शव यात्रा में शामिल 38 लोगों को कोरोना जांच कराई गई, जिनमें 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि लोग आशंका जता रहे हैं कि इस संक्रमण चेन की सही से जांच कराई जाए तो काफी संख्या में लोग संक्रमित मिलेंगे। इसके बावजूद नगर पंचायत सरकार एहतिहात नहीं बरत रही है। अभी तक यहां बैरिकेडिंग व सेनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि मनेर नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला को बैरिकेडिंग के साथ ही सेनेटाइजेशन का निर्देश दिया गया है। हालांकि इस मोहल्ले के एक संक्रमित बैंककर्मी एम्स में भर्ती है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।