भागलपुर के सुल्तानगंज के महेशी तिलकपुर के मधुबन नर्सरी से जिला पदाधिकारी के निर्देश पर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को जर्दालू आम की सौगात भेजने की तैयारी जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के तमाम विभाग के कर्मचारियों द्वारा भेजने की तैयारी में जुट गए हैं।वहीं इस दौरान प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह,
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मनी, मधुबन नर्सरी पहुंचकर आम के पैकिंग की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2000 जर्दालू आम का पैकेट महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को सौगात भेजने की तैयारी में लगे हुए हैं। 6 तारीख को विक्रमशिला एक्सप्रेस से पार्सल द्वारा भेजा जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर जर्दालू आम की पैकिंग किया जा रहा है।
इस दौरान अशोक चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा मधुबन नर्सरी से 15 सालों से जर्दालू आम भेजा जा रहा है। तथा इस वर्ष भी 2000 जर्दालू आम का पैकेट जिला प्रशासन के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को सौगात के तौर पर भेजा जा रहा है। किस को लेकर किसानों सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी रात दिन जग कर इस काम में लगे हुए हैं।
इस दौरान उद्यान पदाधिकारी प्रदीप भारती, अमित कुमार, प्रखंड के कृषि कर्मचारी अनुपम कुमार, सम्वयक विजय प्रसाद सिंह, हिमांशु शेखर, सहित किसान गोपालानंद, शंकर, बॉबी इत्यादि किसान तथा कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।