बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 11 में मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर से लेकर सोमवार की अहलें सुबह तक हुई एसटीएफ व बिहपुर थाना के पुलिस की कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन का हुआ।पुलिस को सुचना मिली थी अपराधकर्मी पिंकू झा के घर के पास अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का पूरा सेटअप है।
जहां स्थानीय व बाहरी कारीगरों को बुलाकर बड़ी संख्या में कट्टा व पिस्टल बनाया व बेचा जा रहा था।सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने मौके पर से पिस्टल बनाने के काम के माहिर एक दिव्यांग समेत इस आपराधिक धंधे में लिप्त सात अपराधियों को भी हिरासत में लिया है।
धराया दिव्यांग कारीगर पिस्टल बनाने में इतना माहिर है कि अलग अलग कुलपुर्जों को जोड़कर वह मिनटों में पिस्टल तैयार कर देता है।उसने पुलिस के समक्ष ऐसा करके के भी दिखाया।पुलिस अब इन धराए सभी लोगों का इतिहास भी खंगाल रही है।बिहपुर थाना पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बचती रही।
ग्रामीण सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ व पुलिस की इस कार्रवाई में मौके पर से हिरासत में जिसको लिया गया।उसमें पिंकू झा,शुभम चौधरी,पंकज राय व प्रभाकर चौधरी समेत अन्य दो-तीन बाहरी लोगों के नाम सामने आ रहा है।सूत्र यह भी बताते हैं कि गांव समेत इलाके के लोगों को पिंकू झा के अपराध व उसके आपराधिक कारनामें समेत इस अवैध गन फैक्ट्री के बारे में जानकारी है।
लेकिन पिंकू का खौफ इतना है कि कोई उसके खिलाफ जाने की या कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है।सूत्र यह भी बताते हैं कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ व उनकी निशानदेही पर सोमवार को दिन में।
भी एसटीएफ व पुलिस ने नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुछ गांवों में जाकर छापेमारी भी किया है।हलांकि कार्रवाई व पूरे मामले को लेकर बरती गोपनीयता को लेकर मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।