- नवगछिया अनुमंडल में थम नहीं रहा कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला
नवगछिया अनुमंडल में कोरोना विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को नवगछिया में रिकॉर्ड 32 संक्रमित मामले सामने आए हैं. यह अब की सबसे बड़ी संख्या है. नवगछिया शहर, खरीक प्रखंड और नारायणपुर कोरोना हब बनता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के पास कोई मास्टर प्लान नहीं है.
वे लोग ही जांच करवा पा रहे हैं जो खुद चलकर अस्पतालों तक जा रहे हैं. मालूम हो कि शुक्रवार को भी कोरोनावायरस 27 मामले नवगछिया से सामने आए थे. जबकि शनिवार को नवगछिया से एक, रंगरा से 13, गोपालपुर से चार, और नारायणपुर से 14 मामले सामने आए हैं.