- आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
- चिकित्सक सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बिहपुर – इस्माइलपुर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश के बिहपुर स्थित उर्मिला क्लिनिक में खरीक के खैरपुर के चंदन कुमार की पत्नी प्रसूता प्रियंका देवी की मौत हो गयी जबकि बच्चा सही सलामत है. मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. देर शाम मामले में चंदन कुमार के लिखित बयान पर चिकित्सक समेत तीन कर्मियों के विरूद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पिंटू देवी, काजल कुमारी, बबलू कुमार और चिकित्सक डॉक्टर राजेश कुमार को आरोपित किया गया है. चंदन कुमार का कहना है कि शुक्रवार रात को उन्होंने अपनी पत्नी को बिहपुर के उर्मिला क्लीनिक में भर्ती कराया. उससे ₹25000 लिए गए और पानी स्लाइन शुरू कर दिया गया. स्लाइन चलता रहा और उसकी पत्नी की बेचैनी बढ़ती गयी.
जब उन लोगों ने बोला कि डॉक्टर से बात करवाओ तो कर्मियों ने ही डॉ राजेश से बात करवाया. चंदन कुमार का कहना है कि डॉ राजेश ने उन्हें फोन पर कहा कि वह आधे घंटे में आ रहे हैं फिर बच्चे का निकासी करवाया जाएगा कोई दिक्कत नहीं होगा. चंदन का कहना है कि जब दर्द काफी बढ़ गया तो कोई डॉक्टर आया और ऑपरेशन करके चला गया जो उन लोगों ने नहीं देखा. ऑपरेशन के बाद मरीज का पेट फूलने लगा और दर्द काफी बढ़ने लगा तो डॉक्टर के बारे में पूछा. इस पर कर्मियों का जवाब था कि डॉक्टर साहब होम कोरेंटिन हैं. चंदन का कहना है कि इतना सुनते ही उन लोगों के होश उड़ गए थे और कुछ ही देर बाद उसकी पत्नी प्रियंका दम तोड़ चुकी थी.
चंदन ने कहा कि उसे धोखे में रखकर रुपए की ठगी की गई और चिकित्सक के साथ कर्मियों ने मिलकर उसकी पत्नी को मार दिया. मामले पर बिहपुर के थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.