नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गाँव में बगीचे में आम तोड़ने को लेकर हुई मारपीट के साथ गोलीबारी के मामले में दोनों पक्षों के आधे दर्जन लोग घायल हो गये। इस गोलीबारी में गोली लगने से एक पक्ष के अमित कुमार पिता पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद सभी घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेज दिया गय।
दोनों पक्ष के घायल पवन सिंह,अमित राज व शंकर सिंह सहित दुसरे पक्ष के घायल नीरज कुमार का इलाज सीएचसी गोपालपुर में किया गया। वहीं घटना की सूचना पर रंगरा इस्माइलपुर एवं नवगछिया एसडीपीओ सर्किल इंस्पेक्टर सभी लोग गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां पर घटना की जानकारी दोनों ही पक्षों के लोगों से लिया गया।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में बगीचा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।एक पक्ष के पवन सिंह के फर्द बयान पर नीरज सिंह व उनके अन्य भाईयो पर मामला दर्ज किया गया वही दूसरे पक्ष के नीरज सिंह के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। दूसरे पक्ष के ततकाल नीरज सिंह को गिरफ्तार कर घटना हेतु पूछ ताछ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मामले पर कडी नजर रखी जा रही है। नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार एव सर्किल इंसपैक्टर मार्केण्डे सिंह गोपालपुर थाना पहुँच कर मामले दोनों पक्षों से जमीन को लेकर चल रहे विवाद की जानकारी लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना को लेकर के जानकारी लिया है पीड़ित के पक्ष से मामला दर्ज कराया जा रहा है जमीन विवाद को लेकर के गोलीबारी एवं मारपीट हुई है।