नवगछिया शहर को जोड़ने वाली मकंदपुर चौक से मदन अहिल्या महिला कॉलेज तक पीडब्लूडी मुख्य सड़क की स्थिति काफी बदहाल है. जगह-जगह दो से तीन फीट तक के गड्ढे बन चुके हैं. लगातार बारिश होने के कारण सड़क पर बने गड्ढों में बरसात का पानी जमा हो जा रहा है. जिससे आने-जाने वाले लाखों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
परंतु इस सड़क की ओर न तो किसी प्रशासन की नजर पड़ती है और ना ही सत्ता दल के नेताओं का राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि डबल इंजन की सरकार बिहार में सड़कों का जाल बिछाने का दावा करती है.
लेकिन नवगछिया में इस सड़क की स्थिति देखने के बाद नीतीश सरकार पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. आखिर क्या कारण है कि अब तक इस तरह की ऐसी स्थिति बनी हुई है. यदि 15 दिनों के अंदर इस सड़क का मरम्मत नहीं किया जाता है तो राष्ट्रीय जनता दल अपने तमाम समर्थकों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगा. अन्यथा वक्त रहते आम जन के हित में इस सड़क का निर्माण करा दिया जाए.