ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के भूतनाथ स्थान समीप, कोसी बांध टूटने के बाद वहां के कई गांवों व घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. घरों में बाढ़ का पानी घुसने से लोग ऊंचे जगह सड़कों पर शरण ले रहे हैं. जहां शनिवार को जिप नंदनी सरकार ने कदवा के कटे हुए भूतनाथ बांध, बालू घाट व बुटनी घाट के निरीक्षण के दौरान वहां के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. जहां ग्रामीणों का आरोप था कि- नवगछिया के वरीय पदाधिकारियों की लापरवाही से यह बांध टूटा है.
जिस समय एडीएम ने बांध निरीक्षण के दौरान नवगछिया के एसडीओ सीओ व अन्य पदाधिकारियों को बांध मरम्मती का आदेश दिया था. यदि यहां बांध का मरम्मती हो जाता तो आज हम लोगों को यह समस्या नहीं होती. भूतनाथ बांध मरम्मती के लिए दस हजार जिओ बोरी में मिट्टी डाल मरम्मत करना था. जहां 25-30 टेलर हीं मिट्टी डाला गया. वहीं पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने बताया- बांध मरम्मत के लिए लिखित आवेदन आपदा विभाग व एसडीओ को दिया गया था. जहां से किसी भी मद की राशि आवंटन नहीं कराई गई.
जो भी कार्य हुआ है वह पंचायत के माध्यम से वार्ड सदस्य के द्वारा कराई गई है. उधर ढोलबज्जा पंचायत के लूरी दास टोला व सीमावर्ती क्षेत्र पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत विजय लालगंज पंचायत के निचले इलाके में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. जहां सैकड़ों एकड़ में लगे मक्का, धान, केला व अन्य प्रकार के सब्जियों की खेती डूबने लगे हैं. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी के बादल छा गए हैं.