नवगछिया जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लीलता की हदें पार हो रही है। दर्जनों ऐसे गाने हैं जिन्हें परिवार और समाज के बीच सुनने में सभ्य लोगों को शर्म आती है।
कई अश्लील गानों में लड़कियों के नाम का प्रयोग किया गया है। जब ऐसे गाने बजते हैं तो उस नाम की बहन-बेटियां समाज में असहज महसूस करती है। समाज में फैल रही अश्लीलता को दूर करने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
और ऐसे अश्लील तत्वों का समाजिक बहिष्कार हमें करना चाहिए. जिला प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अश्लील गानों को डीजे पर या सार्वजनिक रूप से बजाने पर प्रतिबंध लगाया जाए, अश्लील गानों को यू ट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट करने का आदेश दिया जाए और ऐसे गायकों पर आगे से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया जाए।