नवगछिया – पिछले 24 घंटे से रह रह कर हो रही वर्षा और तेज हवाओं के कारण शहर के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के मुख्य गेट की चहारदीवारी 40 फीट तक ढह गयी है. दीवार के ठीक बगल में बनाए गए अस्थायी कई शौचालय भी धराशाई हो गए हैं. मालूम हो कि वर्तमान में लॉकडाउन के कारण स्कूल में पठन-पाठन का कार्य बंद है .
लेकिन प्रशासनिक स्तर से यहां पर वैक्सीनेशन और सामुदायिक रसोई चलाने का कार्य किया जा रहा है. चहारदीवारी टूट जाने के कारण विद्यालय पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है जिससे आए दिन चोरी जैसी घटनाएं घट सकती है .
और यहां पर असामाजिक तत्वों का जमघट लगना भी शुरू हो सकता है. बुद्धिजीवी लोगों ने तत्काल चहारदीवारी की मरम्मत करने की मांग सक्षम पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की है.