0
(0)
  • लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधी हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार
  • अपराधियों के निशानदेही पर लूट की गई ट्रक, पान मसाला भी किया बरामद
  • 22 जुलाई को ट्रक चालक व खलासी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम

नवगछिया थाना क्षेत्र के खरीक टोल प्लाजा महावतपुर के पास 22 जुलाई को अपराधियों द्वारा गुटखा व पान मसाला लदी ट्रक के लूट कांड उद्भेदन नवगछिया पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले जार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में लूट हुई ट्रक, गुटखा व पान मसाला को भी बरामद कर लिया है. लूट कांड में गिरफ्तार हुए अपराधियों में परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां निवासी मो इमरान शेख, मिथिलेश कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी प्रमोद भगत, रंगरा ओपी के मदरौनी निवासी वर्तमान पता नवगछिया राजेंद्र कालोनी निवासी राजन सिंह उर्फ मोनू शामिल हैं.

अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार गोली, पांच मोबाइल फोन, एक पेंशन प्रो मोटरसाइकिल सिहत लूट की घटना में प्रयुक्त किया गया कार, एक पिकअप सहित लूटी गई ट्रक एवं ट्रक पर लोड 62 बोरा पान मसाला व गुटखा को बरामद किया गया है. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि 22 जुलाई को महदतपुर टॉल प्लाजा के पास अपराधियों ने पाना मसाला एवं गुटखा लदी ट्रक के चालक को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ट्रक चालक व खलासी को बंधक बनाकर गाड़ी से पूर्णिया जिले के हरदा थाना क्षेत्र में लेजाकर छोड़ दिया था.

घटना के बाद अपराधियों के बंधक से मुक्त होने के बाद ट्रक चालक ने नवगछिया थाना में लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एसपी ने कहा कि लूट की घटना के बाद एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एसआईटी का घटना किया गया था. पुलिस टीम घटना के उद्भेदन में जुट गई थी. जिसकी लगातार मोनेटरिंग की जा रही थी. शनिवार को सूचना मिली कि कदवा जाने वाली रेलवे पुल के पास हथियार से लेश कुछ अपराधी खड़े हैं. सभी आपरधी लूट की घटना को अंजाम दने की ही योजना बना रहे थे. सूचना मिलने पर एसडीपीओ के नेतृत्व ने नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार के द्वारा कार्रवाई की गई.

पुलिस ने यइस कार्रवाई में सभी चारों अपराधियों को मौके से हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार सभी अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे लोग लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पूछताछ मव अपराधियों ने गुटखा व पान मसाला लदी ट्रक के लूट की घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार किया. गिरफ्तार सभी चारो अपराधियों के निशान देही पर लूट की गई ट्रक व पान मसाला बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही पर भवानीपुर ओपी के बलहा के राहुल शर्मा के घर के पास से ट्रक, पिकअप पर लादा पान मसाला गुटखा बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि हथियार बरामदगी के संदर्भ में नवगछिया थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसआईटी टीम के द्वारा लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: